Babulal: सिपाही विज्ञापन रद्द करना राज्य के युवाओं के साथ धोखाः बाबूलाल [Cancelling constable advertisement is a betrayal to the youth of the state: Babulal]

1 Min Read

Babulal:

रांची। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सिपाही भर्ती विज्ञापन रद्द करना राज्य के युवाओं के साथ धोखा है। कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिपाही भर्ती विज्ञापन को डेढ़ साल बाद अचानक रद्द कर दिया। नियमित स्तर पर लगभग 3800 पदों पर बहाली के लिए जनवरी 2024 में आवेदन मांगे गए थे।

युवा जी-तोड़ मेहनत कर सरकारी नौकरी का सपना देख रहे थे, लेकिन अब विज्ञापन रद्द होने के कारण उनकी उम्मीद चकनाचूर हो गई। युवाओं को झांसा देने की धूर्तता में मुख्यमंत्री पारंगत हो गए हैं। कभी पेपर लीक, तो कभी फर्जी विज्ञापन ने युवाओं को उलझाए रखा है।

इसे भी पढ़ें

Babulal Marandi: “हर लाठी का जवाब मिलेगा”– भोगनाडीह कांड पर गरजे बाबूलाल मरांडी

Share This Article
Exit mobile version