Ranchi traffic plan
रांची। 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2025-26 के तहत साइक्लिंग (रोड) प्रतियोगिता का आयोजन 13 और 14 जनवरी को रांची के रिंग रोड क्षेत्र में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता रिंग रोड स्थित विकास नेवरी से तुरूप टोल प्लाजा लूप तक आयोजित होगी। आयोजन को लेकर यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है।
बायीं ओर की सड़क बंद रहेगी
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 13 और 14 जनवरी को प्रातः पांच बजे से लेकर शाम छह बजे तक विकास नेवरी से तुरूप टोल प्लाजा लूप के बायीं ओर की सड़क पर सभी प्रकार के छोटे और बड़े मालवाहक वाहन, ऑटो, टोटो व सवारी वाहनों का प्रवेश और परिचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा।
दायें ओर की सड़क चालू रहेगी
यह व्यवस्था खिलाड़ियों की सुरक्षा और प्रतियोगिता के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है। हालांकि, इसी अवधि में विकास नेवरी से तुरूप टोल प्लाजा लूप के दाहिनी ओर की सड़क पर सभी प्रकार के वाहन परिचालन कर सकेंगे।
प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले वैकल्पिक मार्गों की जानकारी लेकर ही निकलें। इसके अलावा, आवश्यकता पड़ने पर अन्य मार्गों पर भी अल्प समय के लिए यातायात को डायवर्ट या रोका जा सकता है। यातायात पुलिस द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी ताकि आमजन को कम से कम परेशानी हो।

