Ramgarh Security collapses:
रामगढ़। रामगढ़-गिद्दी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती अरगड्डा जीएम ऑफिस मुख्यालय चौक में रविवार की रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सोमवार की सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे, तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है और व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
तीन दुकानों में सेंधमारी, नकद और सामान चोरी
• चोरों ने खाटू श्याम गारमेंट्स, आरके मेडिकल स्टोर और ग्राहक सेवा केंद्र (यूनियन बैंक) की दुकानों की छत काटकर अंदर प्रवेश किया।
• खाटू श्याम गारमेंट्स के संचालक सूरज राम ने बताया कि उनकी दुकान से ₹15,530 नकद चोरी हुए।
• आरके मेडिकल स्टोर से करीब ₹3,000 नगद और दवाइयां चोरी हुईं।
• ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राजू करमाली ने बताया कि करीब ₹55,000 नगद और कुछ जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए गए।
• तीनों दुकानों की छत पर शीट काटकर चोरों ने सेंधमारी की। दुकानों का हाल देखकर व्यापारियों में दहशत और असंतोष है।
पुलिस जांच में जुटी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस और सीसीएल सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चोरी की घटना रामगढ़ और हजारीबाग जिले की सीमा पर हुई है, जिससे jurisdiction को लेकर जांच में जटिलता आई है।स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में रात के समय सीसीएल सुरक्षा की पेट्रोलिंग पार्टी गश्त करती है, इसके बावजूद इतनी बड़ी चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
व्यापारियों ने बढ़ाई सुरक्षा की मांग
व्यापारियों ने प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और दोषियों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है।यह वारदात न केवल इलाके की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लगाती है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों के बीच भय और असुरक्षा की भावना भी बढ़ा रही है।
इसे भी पढ़ें
Pawan Singh: फूट-फूट कर रोई भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की पत्नी, कहा- इस घर से मेरी लाश जाएगी



