Justice Mahesh Sharadchandra Sonak: जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक बने झारखंड के चीफ जस्टिस, ली शपथ

2 Min Read

Justice Mahesh Sharadchandra Sonak

रांची। जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक ने शुक्रवार को झारखंड के चीफ जस्टिस के पद की शपथ ली। राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह रांची स्थित लोक भवन के बिरसा मंडप में हुआ।

जस्टिस सोनक का हुआ स्वागत

जस्टिस सोनक गुरुवार को रांची पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर हाई कोर्ट के न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और रजिस्ट्री के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक का जन्म 28 नवंबर 1964 को हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोवा के पणजी स्थित डॉन बॉस्को हाई स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद धेम्पे कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बीएससी की पढ़ाई पूरी की और एम.एस. कॉलेज ऑफ लॉ, पणजी से प्रथम श्रेणी में एलएलबी की डिग्री हासिल की। इसके अतिरिक्त उन्होंने जेवियर सेंटर ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च से पुर्तगाली भाषा में डिप्लोमा भी किया है।

कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे जस्टिस सोनक

जस्टिस सोनक अक्तूबर 1988 में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए। उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट की पणजी पीठ में सिविल एवं संवैधानिक कानून, श्रम व सेवा कानून, पर्यावरण कानून, वाणिज्यिक एवं कर कानून, कंपनी कानून तथा जनहित याचिकाओं के क्षेत्र में व्यापक प्रैक्टिस की। अपने विधिक करियर के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के लिए अतिरिक्त स्थायी अधिवक्ता, राज्य सरकार के लिए विशेष अधिवक्ता तथा विभिन्न निगमों को कानूनी सेवाएं प्रदान कीं। उनकी विधिक दक्षता और अनुभव को देखते हुए 21 जून 2013 को उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया। अब जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

Share This Article
Exit mobile version