गुमला में 10 लाख का इनामी नक्सली शंभू गंझू गिरफ्तार [Naxalite Shambhu Ganjhu, carrying a reward of Rs 10 lakh, was arrested in Gumla]

1 Min Read

भाकपा माओवादी का सबजोनल कमांडर है गिरफ्तार उग्रवादी

गुमला। पुलिस ने भाकपा माओवादी के 10 लाख रुपये के इनामी सबजोनल कमांडर शंभू गंझू उर्फ रवि गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उसके ऊपर चतरा, लातेहार, गुमला में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी घाघरा थाना के दीरगांव स्थित झलकापाठ कारासिली जंगल से हुई है।

गिरफ्तार नक्सली के पास हथियार नहीं मिला है। वह ग्रामीण वेशभूषा में गांव-गांव घूमकर संगठन मजबूत करने में लगा हुआ था।

हालांकि, उसके पास से एक थैला मिला है, जिसमें दैनिक उपयोग के समान के साथ भाकपा माओवादी का प्रिंटेड पर्चा मिला है।

पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई

पूछताछ में उसने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। एसपी ने बताया कि रवि गंझू के दस्ते में कुल आठ सदस्य है।

लेकिन उसके अन्य साथी बूढ़ापहाड़ इलाके में है। वह अकेले इस क्षेत्र में घुसा था। खुद रवि गंझू लातेहार जिला के बूढ़ा पहाड़ में ही रहता था।

परंतु, भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं के आदेश पर वह गुमला में घुसा और पकड़ा गया।

इसे भी पढ़ें

लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी हथियार संग धराये

Share This Article
Exit mobile version