Liquor Scam: गोवा से गिरफ्तार नवीन केडिया ट्रांजिट बेल के बाद फरार, ACB करेगी पांच लाख की जब्ती

Anjali Kumari
3 Min Read

Liquor Scam

रांची। झारखंड में सामने आए बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में गोवा से गिरफ्तार आरोपी नवीन केडिया एक बार फिर जांच एजेंसी की पकड़ से बाहर हो गया है। ट्रांजिट बेल पर रिहा होने के बाद तय समय पर सरेंडर नहीं करने से वह अब फरार आरोपी की श्रेणी में आ गया है। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अब कोर्ट में जमा कराई गई पांच लाख रुपये की जमानत राशि जब्त कराने की तैयारी में है।

गोवा से गिरफ्तारी, ट्रांजिट बेल पर मिली राहत

एसीबी की टीम ने 7 जनवरी को गोवा में छापेमारी कर नवीन केडिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे झारखंड लाने के लिए गोवा कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने कुछ सख्त शर्तों के साथ चार दिनों की ट्रांजिट बेल मंजूर की थी।

कोर्ट की शर्तों का नहीं किया पालन

कोर्ट द्वारा दी गई शर्तों के अनुसार आरोपी को पांच लाख रुपये की जमानत राशि जमा करनी थी, भारत छोड़ने पर रोक थी और 12 जनवरी तक अनुसंधानक के समक्ष सरेंडर करना अनिवार्य था। हालांकि नवीन केडिया ने न तो तय समय पर सरेंडर किया और न ही अन्य शर्तों का पालन किया। इसके बाद एसीबी ने उसे दोबारा फरार घोषित कर दिया है।

पांच लाख की जब्ती को लेकर एसीबी की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी ने गोवा कोर्ट में याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है, ताकि जमानत के लिए जमा कराई गई पांच लाख रुपये की राशि जब्त कराई जा सके। एसीबी के अनुसार यह राशि आरोपी के एक रिश्तेदार द्वारा कोर्ट में जमा कराई गई थी।

घटिया शराब आपूर्ति मामले में दोषपूर्ण

जांच में यह भी सामने आया है कि घटिया शराब आपूर्ति से जुड़े इस मामले में नवीन केडिया की भूमिका केवल संदिग्ध नहीं बल्कि दोषपूर्ण पाई गई है। आरोपी मूल रूप से छत्तीसगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। एसीबी ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही उसे दोबारा गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया और भी सख्त की जाएगी।

Share This Article