इस दिन से डाउनलोड होंगे मैट्रिक-इंटर के एडमिट कार्ड

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। JAC द्वारा ली जानेवाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 जनवरी से डाउनलोड होगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। सभी स्कूल और कॉलेज प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी। ये परीक्षाएं 28 फरवरी तक चलेगी।  इसके बाद 29 फरवरी से 12 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी।

मैट्रिक, इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर 24 जनवरी को डीइओ की बैठक जैक में होगी। परीक्षा की तैयारी की जानकारी ली जायेगी। जैक द्वारा परीक्षा को लेकर निर्देश भी दिये जायेंगे।

बता दें कि इस साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में ओएमआर शीट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। ऑब्जेक्टव सवाल के लिए अब विद्यार्थियों को ओएमआर सीट नहीं दी जाएगी। ऑब्जेक्टव सवाल के जवाब अब आंसर सीट पर ही लिखना होगा।

ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या और अंकों में बदलाव किया गया है।  2024 के मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 30 अंक के ऑब्जेक्टिव व 50 अंक के सब्जेक्टिव सवाल रहेंगे। वहीं बचे 20 फिसदी अंक अंतरिम मुल्यांकन और प्रैक्टिकल के लिए दिए जाएंगे। वहीं 2025 में 20 अंक के ऑब्जेक्टिव और 60 अंक के सब्जेक्टिव सवाल रहेंगे।

परीक्षा पैटर्न में हो रहे बदलाव के आधार पर ही मॉडल प्रश्न पत्र और उसके उत्तर जारी किए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा में हुए बदलाव को समझने में मदद मिलेगी। सब्जेक्टिव में कितने प्रश्न बढ़ेंगे मॉडल प्रश्न पत्र के आधार पर विद्यार्थी तैयारी कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर दुनियाभर में उत्सव का माहौल 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं