धनबाद में प्रदर्शनकारी दुकानदारों पर लाठाचीर्ज, पत्थरबाजी में कई घायल

1 Min Read

धनबाद। धनबाद के मैथन में बवाल मचा है। यहां पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों पर सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज किया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से पत्थरबाजी भी की गई। सीआईएसएफ जवानों के लाठीचार्ज की वजह से कई लोग घायल हो गए है।

डीवीसी प्रशासनिक भवन के समीप अरूप चटर्जी के नेतृत्व में मासस के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर दुकानदार प्रदर्शन कर रहे थे। डीवीसी क्षेत्र में दुकानों को खाली कराये जाने के विरोध में दुकानदार प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान सीआईएसएफ जवानों ने दुकानदारों और मासस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। दुकानदार दुकान खाली कराये जाने के नोटिस  से भड़के हुए थे और इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

लाठीचार्ज के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया और प्रदर्शनकारियों को सीआईएसएफ जवानों के खदेड़ दिया। भगदड़ वाली स्थिति में दुकानदार डीवीसी क्षेत्र से भागे इस दौरान कई लोगों की बाइक सड़क किनारे गिर गयी। दुकानदारों पर हुए लाठीचार्ज का पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने निंदा की है।

इसे भी पढ़ें

बिग ब्रेकिंग: राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार, कांग्रेस को फिर झटका

Share This Article
Exit mobile version