Latehar Accident:
लातेहार। अनजान गाड़ी की चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। एक्सीडेंट के बाद धक्का मारने वाली गाड़ी मौके से भाग निकलने में कामयाब रही। हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की शिनाख्त रमेश उरांव के तौर पर की गयी। वह लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के लावागड़ा का रहने वाला था।
Latehar Accident:
एक्सीडेंट में उसकी मौत की फैली खबर के बाद लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। आसपास से जुटे लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इसी दौरान उधर से एक हाइवा गुजर रहा था। उसमें कोयला लदा हुआ था। गुस्साये लोगों ने उस हाइवा को ही फूंक डाला। हाइवा के ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
Latehar Accident: सड़क पर होने लगी मुआवजे की मांग
वहीं, सड़क जामकर मुआवजे की मांग करने लगे। लोगों का कहना था कि इस रोड से अक्सर कोयला लदे बड़े-बड़े हाइवा गुजरते हैं, जिस चलते दुर्घटाएं होती हैं। इधर वारदात की मिली सूचना पर पुलिस स्पॉट पर पहुंची। आक्रोशित लोगों को काफी समझाया-बुझाया, जिसके बाद गुस्साये लोग शांत हुए और सड़क जाम हटा लिया। यह घटना लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर पंचफेड़ी के पास बीती देर रात घटी है।
इसे भी पढ़ें



