Koderma MMS Video viral
कोडरमा। कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में स्थित वृंदाहा वाटर फॉल में घूमने आए एक जोड़े के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महिला मित्र के साथ वाटर फॉल घूमने आया था युवक
पीड़ित युवक, जो चंदवारा थाना क्षेत्र का निवासी है, ने पुलिस को बताया कि वह अपनी महिला मित्र के साथ वाटर फॉल घुमने गया था। लौटते समय कुछ युवकों ने रास्ता रोककर अभद्र व्यवहार किया और डर का माहौल बनाते हुए उनके साथ अश्लील और गलत हरकत की। आरोपियों ने इसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसों की मांग की।
डर और बदनामी के भय से पीड़ित ने अपने मित्रों और रिश्तेदारों से मदद लेकर ऑनलाइन माध्यम से 4,635 रुपये जुटाए और बताए गए स्कैनर पर भेज दिए। पैसे मिलने के बाद दोनों को वहां से जाने दिया गया, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। घर पहुंचने के बाद फिर से आरोपियों ने संपर्क कर अतिरिक्त 5,000 रुपये की मांग की और वीडियो वायरल करने की धमकी दोहराई।
महिला ने थाने में की शिकायत
घटना से परेशान होकर पीड़ित ने तिलैया थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने तकनीकी और स्थानीय सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की और गझंडी रोड स्थित एक निर्माणाधीन शेड के पास से तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड करने वाला मोबाइल नष्ट कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बबलू यादव, राकेश कुमार उर्फ भखरू और अजीत कुमार के रूप में हुई है। तीनों तिलैया थाना क्षेत्र के निवासी हैं और इनके खिलाफ पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद है।
