Ghatsila by-election: प्रचार थमा, कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू — 2.55 लाख मतदाता करेंगे मतदान

Juli Gupta
2 Min Read
Ghatsila by-election: घाटशिला। घाटशिला उपचुनाव के लिए रविवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह थम गया। अब सोमवार, 11

Ghatsila by-election:

घाटशिला। घाटशिला उपचुनाव के लिए रविवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह थम गया। अब सोमवार, 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अब कोई भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल मतदाताओं को प्रभावित करने वाली गतिविधि नहीं कर सकेगा।

कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

इस बार घाटशिला सीट से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है ताकि मतदान प्रक्रिया की रियल-टाइम निगरानी की जा सके।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जिला प्रशासन ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं। चुनाव क्षेत्र में सीआरपीएफ की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं, साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकी जा सके। घाटशिला में 2.55 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 186 केंद्र क्रिटिकल श्रेणी में हैं। इन बूथों पर विशेष सुरक्षा बल और निगरानी बढ़ाई गई है।

सोमवार सुबह डिस्पैच सेंटर को-ऑपरेटिव कॉलेज से 1200 से अधिक मतदानकर्मी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना होंगे। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और मतदाता भी कल होने वाले मतदान को लेकर उत्साहित हैं। अब 11 नवंबर की वोटिंग तय करेगी कि घाटशिला क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण किस ओर झुकते हैं।

Share This Article