Ranchi murder news: रांची में सनसनीखेज घटना, पत्नी की हत्या के आरोपी पति की फंदे से लटकी मिली लाश

2 Min Read

Ranchi murder news

रांची। रांची में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। डोरंडा थाना क्षेत्र के मनीटोली वारिस चौक के पास रहने वाले व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद की भी जान ले ली। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

24 जनवरी को पत्नी की गोली मारकर हत्या

पुलिस के अनुसार, आरोपी तौकिर अंसारी ने 24 जनवरी की दोपहर अपनी पत्नी तरन्नुम परवीन की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद तौकिर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी।

फरार आरोपी की फंदे पर लटकी मिली लाश

लगातार छापेमारी के बीच बीती देर रात तौकिर अंसारी का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाई की शिकायत पर दर्ज हुआ था केस

तरन्नुम परवीन के भाई मो. मोजाहिद ने डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को तौकिर की चाची ने फोन कर हत्या की सूचना दी थी। जब वे बहन के घर पहुंचे, तो उनके भांजे अरहाम ने बताया कि उसके पिता ने मां को गोली मारी और फिर उन्हें बिस्तर पर लिटाकर हाथ में बंदूक रख दी।

प्रताड़ना और अवैध संबंध का आरोप

शिकायत में यह भी कहा गया कि तौकिर अंसारी अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट और प्रताड़ना करता था। उसका निशा केरकेट्टा नाम की महिला से संबंध था, जिसका तरन्नुम विरोध करती थी। इसी विवाद को हत्या की वजह बताया गया था। पुलिस ने इस मामले में तौकिर और निशा केरकेट्टा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी की मौत के बाद केस की दिशा बदल गई है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version