Murder in Gumla: गुमला में दिल दहला देने वाली वारदात: गर्भवती नाबालिग प्रेमिका की टांगी से काटकर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

2 Min Read

Murder in Gumla:

गुमला, एजेंसियां। झारखंड के गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के पुराना रायडीह गांव में मंगलवार सुबह एक निर्मम हत्या का मामला सामने आया। यहां 19 वर्षीय सुमन यादव ने अपनी नाबालिग गर्भवती प्रेमिका अंशिका तिर्की की टांगी से काटकर हत्या कर दी। मृतका धरमजयगढ़ (छत्तीसगढ़) की रहने वाली थी और लगभग पांच माह की गर्भवती थी।

आरोपी गिरफ्तार:

घटना सुबह करीब सात बजे की है। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले एक सप्ताह से साथ रह रहे थे। वारदात के समय आरोपी घर में ही था और हत्या के बाद भागने की कोशिश भी नहीं की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को वहीं से हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

गुस्से में आकर की प्रेमिका की हत्या:

पुलिस पूछताछ में सुमन यादव ने अपराध कबूल करते हुए कहा कि उसने गुस्से में आकर प्रेमिका की हत्या की। आरोपी की मां ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और ठीक से सो भी नहीं पा रहा था। फिलहाल पुलिस हत्या की असली वजह की जांच कर रही है। प्रेम संबंध, गर्भावस्था और सामाजिक दबाव जैसे पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और उसके मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच कराई जा सकती है। गांव में हुई इस सनसनीखेज हत्या से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

इसे भी पढ़ें

Gang-raped murdered in Coimbatore: कोयंबटूर में छात्रा से गैंगरेप, दोस्त की हत्या, एनकाउंटर के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार


Share This Article
Exit mobile version