Minors arrested Lohardaga
लोहरदगा। लोहरदगा जिले में अपराध के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कैरो थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खास अंबा मैदान में की गई, जहां कुछ युवक बैठकर पार्टी कर रहे थे और उनके पास हथियार होने की सूचना मिली थी।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लोहरदगा के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया। तलाशी के क्रम में उनके पास से लोहे का 12 बोर का देसी कट्टा, TVS NTORQ स्कूटी (JH01GJ-6448), POCO C75 मोबाइल फोन और NIKON DSLR कैमरा (मॉडल D5600) बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में खुलासा
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि बरामद मोबाइल और कैमरा लूट का सामान है, जो पहले से दर्ज कांड संख्या 68/25 से संबंधित है। इस मामले में कुड़ू थाना कांड संख्या 75/25 (दिनांक 29.12.25) के तहत आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में नया केस दर्ज किया गया है। तीनों नाबालिगों की उम्र करीब 17 वर्ष बताई गई है। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें रिमांड होम भेज दिया गया। पुलिस ने कहा है कि जिले में अवैध हथियार और अपराध के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
