CM Hemant Soren: CM हेमंत सोरेन ने 1910 सीजीएल सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे

2 Min Read

CM Hemant Soren

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में 1910 सीजीएल के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से 26 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जबकि शेष अभ्यर्थियों को विभागीय स्तर पर नियुक्ति पत्र दिए गए। समारोह में कल्पना सोरेन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, सांसद महुआ माजी, विधायक विकास कुमार मुंडा सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने कहा

मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में करीब 9000 सरकारी नौकरियां दी थीं और अब विभिन्न विभागों की रिक्तियों पर 1900 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने नव-नियुक्त कर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है और यह आर्थिक व सामाजिक न्याय का माध्यम है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक लगभग 68 हजार नियुक्तियां दी जा चुकी हैं और कुल 1.60 लाख स्वीकृत सरकारी पद हैं। उन्होंने एमएसएमई, दुग्ध उत्पादन और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं का भी उल्लेख किया।

श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने इस दिन को ऐतिहासिक बताया और कहा कि नव-नियुक्त कर्मियों की भूमिका राज्य को आगे बढ़ाने में निर्णायक होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि विपक्ष केवल बयानबाजी करता है, जबकि सरकार जमीन पर कार्य कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version