Brown sugar smuggling
जमशेदपुर। जमशेदपुर में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर तस्करी के आरोप में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 111 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की है।
सिदगोड़ा में महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार
सिदगोड़ा थाना पुलिस ने भालूबासा टीओपी के समीप जर्जर क्वार्टर में रविवार देर रात छापेमारी कर एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 100 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।
तलाशी में कुल 111 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद
तलाशी के दौरान युवक की जेब से 25 पुड़िया ब्राउन शुगर और महिला के पास से 75 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई। गिरफ्तार महिला की पहचान प्रीति कुमारी (निवासी भुइयांडीह, छायानगर) के रूप में हुई है, जबकि युवक राहुल सांडिल (निवासी—बागुनहातु रोड नंबर-3) बताया गया है। महिला के पास से 5,480 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आदित्यपुर से ब्राउन शुगर लाकर इलाके में खपाते थे। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, एसआई विकास कुमार, राजूलाल स्वांसी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
सोनारी में 11 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
उधर, सोनारी थाना पुलिस ने रविवार रात परदेशी पाड़ा बस्ती स्थित एक घर में छापेमारी कर 11 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक श्याम ठाकुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, श्याम ठाकुर पूर्व में चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ सोनारी थाना में दो, जबकि बिष्टुपुर और चौका थाना में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
