Firing in Garhwa: गढ़वा में व्यवसाई के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

2 Min Read

Firing in Garhwa:

गढ़वा। गढ़वा थाना क्षेत्र में नामधारी कॉलेज के पास कुख्यात अपराधी रवि तिवारी ने व्यवसाई ओम प्रकाश गुप्ता के घर पर ताबड़तोड़ पांच राउंड की। अचानक हुई फायरिंग से परिवार के लोग भयभीत हो गए। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Firing in Garhwa: तीसरी बार हुआ हमलाः

व्यवसायी के परिजनों ने बताया कि यह हमला पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि लगातार तीसरी बार इस तरह की घटना घटी है। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Firing in Garhwa: आपसी रंजिश की बातः

पुरानी आपसी रंजिश के चलते कुख्यात अपराधी रवि तिवारी ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि रवि तिवारी का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
इस घटना के बाद इलाके में भारी दहशत का माहौल व्याप्त है और स्थानीय लोग भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

इसे भी पढ़ें

Crime in Dhanbad: पत्नी ने पति को मार कर घर में ही गाड़ दिया


Share This Article
Exit mobile version