Congress high command meeting
रांची। झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है। केंद्रीय नेतृत्व के साथ होने वाली इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहेंगे। बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य की राजनीतिक रणनीति और कांग्रेस की प्राथमिकताओं पर चर्चा करना है।
विधायकों की शिकायतों पर होगी चर्चा
इसके अलावा, राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर आयोजित इस बैठक में विधायकों द्वारा हाल ही में उठाई गई शिकायतों को भी रखा जाएगा। माना जा रहा है कि मंत्रियों से इन शिकायतों के संबंध में सवाल किए जा सकते हैं। बता दें राज्य के कई विधायकों ने पिछले सप्ताह दिल्ली जाकर केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की थी और मंत्रियों पर प्राथमिकता न देने का आरोप लगाया था।
बैठक में ये नेता होंगे शामिल
इस पर आलाकमान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रभारी के. राजू से बात करने के निर्देश दिए थे। बैठक में के. राजू, केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उपनेता राजेश कच्छप, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की सहित सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे।
