Stray dog ​​attack: जामताड़ा में आवारा कुत्तों के हमले से आठ लोग हुए घायल, स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

2 Min Read

Stray dog ​​attack:

जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ प्रखंड क्षेत्र में रविवार को आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला। टाड़ पर, बस्ती और करमाटांड़ बाजार समेत कई इलाकों में एक पागल कुत्ता लोगों पर टूट पड़ा और राह चलते लोगों को काट लिया। इस हमले में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

घायलों को करमाटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी का इलाज जारी है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं, खासकर बच्चे और बुजुर्ग।

स्वास्थ्य व्यवस्था पर नाराज ग्रामीण

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भी नाराजगी जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में न तो समय पर डॉक्टर मिलते हैं और न ही पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं। आपात स्थिति में भी सही इलाज नहीं मिल पाता।

मंत्री के खिलाफ फूटा गुस्सा

ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के खिलाफ भी विरोध जताया। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था जस की तस बनी रहती है। ग्रामीणों की मांग है कि इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाए।आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए तत्काल अभियान चलाया जाए।स्थानीय प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करे।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

अब तक स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की घोषणा नहीं की गई है, जिससे लोगों में और ज्यादा आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इसे भी पढ़ें

Stray dogs: मोतिहारी में आवारा कुत्तों का कहर, बच्चों पर खूनी हमला, अस्पताल में भर्ती कई घायल

Share This Article
Exit mobile version