IAS Pooja Singhal: आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक नहीं रिजवान करेगा कोर्ट में पल्स अस्पताल का प्रतिनिधित्व [IAS Pooja Singhal’s husband Abhishek, not Rizwan, will represent Pulse Hospital in the court]

2 Min Read

IAS Pooja Singhal:


रांची। रांची पीएमएलए (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में पल्स हेल्थकेयर अस्पताल का प्रतिनिधित्व ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी रिजवान नजीर करेगा। इसकी अनुमति कोर्ट ने दे दी है। जिसके बाद अब यह तय हो गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में चल रहे ट्रायल के दौरान पल्स अस्पताल के प्रतिनिधि के तौर पर रिजवान नजीर ही अदालत में उपस्थित रहेगा।

सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट को यह बताया गया कि कंपनी के निदेशक मंडल की 31 जुलाई 2024 को आयोजित बैठक में पारित प्रस्ताव के माध्यम से यह निर्णय लिया गया है कि पल्स हेल्थकेयर अस्पताल का प्रतिनिधित्व रिजवान नजीर करेगा।

IAS Pooja Singhal: पल्स संजीवनी हेल्थकेयर ने दाखिल की थी याचिका

दरअसल मेसर्स पल्स संजीवनी हेल्थकेयर की ओर से यह याचिका दाखिल की गई थी कि अभिषेक झा की जगह उस व्यक्ति को कोर्ट की कार्यवाही के शामिल होने की अनुमति दी जाए, जिसे कंपनी ने नियुक्त किया है।

जिसपर ईडी के विशेष लोक अभियोजक ने कड़ा विरोध किया। बता दें कि वरीय आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बरियातू रोड स्थित पल्स अस्पताल को ईडी ने आरोपी बनाया है। पल्स अस्पताल के लिए जमीन खरीदने के लिए पंचवटी बिल्डर को 3 करोड़ रुपए नकद दिया गया था। इसलिए कंपनी को भी अभियुक्त बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें

IAS: आइएएस रामनिवास यादव को हाईकोर्ट ने दिया हाजिर होने का निर्देश

Share This Article
Exit mobile version