हजारीबाग NH पर दर्जनों जंगली हाथियों का झुंड पहुंचा, सड़क जाम

2 Min Read

हजारीबाग। हजारीबाग में रविवार को एनएच-33 पर दर्जनों जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया। इससे सड़क जाम हो गई और रांची-पटना मार्ग बाधित हो गया। लगभग 50 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही। दोनों ओऱ से वाहनों की लंबी कतार लग गयी।

स्थानीय लोगों के अनुसार हाथियों का झुंड पुरनापानी जंगल को क्रास कर एक छोर से दूसरी छोर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में झुंड सुबह लगभग 4 बजे हजारीबाग NH पर पहुंच गया। 35 हाथियों के झुंड ने NH को पार करने में काफी समय लगा दिया। इससे 50 मिनट NH जाम रहा। बताया जाता है कि 35 हाथियो के झुंड में 4 बच्चे भी शामिल थे।

इससे पहले हाथियों के झुंड ने 13 जनवरी की रात को जिले की चनारो पंचायत के डुमरबेड़ा में डेरा डाला। यहां हाथियों ने कई खलिहानों में रखी और खेत में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग ने आदेश जारी कर रखा है कि हाथियों के झुंड को नहीं छेड़ा जाये।

ऐसी स्तोथिति में वे और अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। प्रभावित इलाकों में रात के समय आग जलाने की सलाह दी गयी है, जिससे हाथी गांवों में प्रवेश न कर जंगल की ओऱ मुड़ जायें। डुमरबेड़ा गांव से निकलकर हाथियों का झुंड 14 जनवरी को सुबह-सुबह हजारीबाग NH पर पहुंचा।

हजारीबाग में हाथियों के आगमन की खबर के बाद विन विभाग की टीम इसकी निगरानी कर रही है। हाथियों को नहीं छेड़ने की नीति के साथ इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि कम से कम नुकसान हो। वन विभाग की विशेष टीम को हाथियों को भगाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। विभाग ने कहा है कि इसके लिए ग्रामीणों का भी सहयोग चाहिये।

इसे भी पढ़ें

एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड और ओप्पो मोबाइल्स के बीच एमओयू

Share This Article
Exit mobile version