Hemant Soren development projects:
दुमका। झारखंड के दुमका जिले में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका एयरपोर्ट स्थित झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करेंगे। यह राज्य का पहला कॉमर्शियल फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट होगा, जहां युवाओं को पेशेवर पायलट बनने का अवसर मिलेगा। इस सुविधा के लिए अत्याधुनिक ग्लाइडर भी मंगाए गए हैं। इससे झारखंड विमानन प्रशिक्षण के क्षेत्र में अपनी नई पहचान बनाएगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
CM के स्वागत के लिए सारी तैयारियां पूरी:
CM के स्वागत के लिए दुमका एयरपोर्ट पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर बड़ा पंडाल बनाया गया है और आसपास सरकारी योजनाओं को दर्शाते पोस्टर एवं होर्डिंग्स लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए प्रशासन और पुलिस टीम ने रविवार को अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी इंतजामों की समीक्षा की।
- विकास योजनाओं का होगा उद्घाटन और शिलान्यास:
दुमका DC अभिजीत सिन्हा ने बताया कि यह CM का एकदिवसीय दौरा है। फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के शुभारंभ के साथ ही मुख्यमंत्री कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों को ऑनलाइन मोड में दुमका एयरपोर्ट से ही संचालित किया जाएगा।
सेवा अधिकार सप्ताह’ में भी लेंगे हिस्सा:
फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के उद्घाटन के बाद CM हेमंत सोरेन सदर प्रखंड के आसनसोल पंचायत में आयोजित ‘सेवा अधिकार सप्ताह – सरकार आपके द्वारा’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां वे नागरिकों से संवाद करेंगे और योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे।
