Saranda Encounter:
चाईबासा। झारखंड के सारंडा जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हुई है। यह भिड़ंत छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के बीच स्थित मारंगपोगा और तेताई के जंगलों में गुरुवार दोपहर हुई। करीब 45 मिनट से एक घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चलीं।
सूत्रों के अनुसार:
सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक, चाईबासा जिला पुलिस और कोबरा 209 बटालियन के जवानों को सूचना मिली थी कि सारंडा के कोलापू क्षेत्र में नक्सलियों का एक दस्ता सक्रिय है। इसके बाद जवानों ने सर्च अभियान शुरू किया। तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवाब सुरक्षाबलों ने भी दिया।
घंटेभर चली मुठभेड़:
करीब घंटेभर चली इस मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल और पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। सूत्रों के मुताबिक, कुछ नक्सलियों को गोली लगने की आशंका है, लेकिन इसकी पुष्टि प्रशासनिक स्तर पर नहीं की गई है। सुरक्षा एजेंसियां अब इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं ताकि नक्सलियों की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
इसे भी पढ़ें



