Dr. Irfan Ansari
रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी बुधवार को धनबाद सदर अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने आम मरीजों की तरह ओपीडी में बैठकर कई मरीजों की खुद जांच की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान मंत्री ने सदर अस्पताल के साथ-साथ शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं, उपलब्ध सुविधाओं और कमियों का जायजा लिया गया।
जिलों के सदर अस्पतालों में ओपीडी में बैठ रहे मंत्री
मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वे राज्य के सभी जिलों के सदर अस्पतालों में जाकर ओपीडी में बैठ रहे हैं। इसका मकसद यह जानना है कि जमीनी स्तर पर मरीजों को कैसी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं और किन जगहों पर सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कागजों में योजनाएं दिखाने से बेहतर है कि खुद अस्पताल जाकर हालात देखे जाएं।
सुविधाओं को दुरुस्त करना सरकार की प्राथमिकता
डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट किया कि सदर अस्पताल को पूरी तरह से सुविधायुक्त बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि दवाइयों की उपलब्धता, डॉक्टरों और स्टाफ की संख्या, जांच सुविधाएं और साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जो भी कमियां सामने आई हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से दूर किया जाएगा।
SNMMCH के लिए नए भवन की योजना
जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH को लेकर मंत्री ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए नया भवन बनाया जाएगा, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिल सकें। इसके अलावा अस्पताल में मौजूद ढांचागत और संसाधन से जुड़ी कमियों को भी दूर किया जाएगा।
गुरुजी मेडिकल कॉलेज के निर्माण का ऐलान
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि धनबाद में स्वर्गीय शिबू सोरेन के नाम पर गुरुजी मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। इससे न सिर्फ धनबाद बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। मंत्री के इस दौरे को जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
