Bharti Singh
मुंबई,एजेंसियां। कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने के बाद इन दिनों सुर्खियों में हैं। बेटे के जन्म के बाद उन्होंने अस्पताल से ही एक इमोशनल यूट्यूब व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी डिलीवरी, रिकवरी और नवजात बेटे की सेहत को लेकर खुलकर बात की। भारती ने अपने न्यूबॉर्न बेटे को प्यार से ‘काजू’ नाम दिया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
बेटे को पहली बार गोद में लेते ही छलके आंसू
व्लॉग का सबसे भावुक पल तब आया, जब भारती ने अपने छोटे बेटे को पहली बार गोद में लिया। इस दौरान वह खुद को रोक नहीं पाईं और रो पड़ीं। खास बात यह रही कि उस वक्त उनके पति हर्ष लिंबाचिया और बड़ा बेटा लक्ष्य वहां मौजूद नहीं थे, क्योंकि वे कुछ देर पहले घर लौट गए थे। अकेले में बेटे को गोद में लेकर भारती ने कहा, “ये कितना प्यारा है,” और उनकी आंखें भर आईं।
बड़े बेटे लक्ष्य की मासूम चिंता ने किया इमोशनल
वीडियो में भारती ने बताया कि उनके बड़े बेटे लक्ष्य ने उनसे उनकी तबीयत के बारे में पूछा, जिसे सुनकर वह और ज्यादा भावुक हो गईं। भारती ने कहा कि लक्ष्य अब इतना समझदार हो गया है कि वह हर भावना को महसूस करता है और छोटे भाई को देखकर उसकी आंखें चमक उठती हैं।
डिलीवरी के अनुभव को बताया ‘जिंदगी का सबसे बड़ा संघर्ष’
अपने अनुभव साझा करते हुए भारती ने डिलीवरी के बाद उठने के पहले पल की तुलना अंतरिक्ष में कदम रखने से की। उन्होंने कहा कि ऐसा लगा जैसे किसी बड़ी लड़ाई के बाद जीतकर उठी हों।
ईमानदारी से साझा करेंगी मातृत्व की जर्नी
भारती ने यह भी बताया कि वह अपनी पूरी पोस्ट-डिलीवरी जर्नी को व्लॉग्स के जरिए डॉक्यूमेंट करेंगी, ताकि दूसरी महिलाओं को भी हिम्मत और जानकारी मिल सके। उन्होंने स्वीकार किया कि वह बेटी की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन भगवान की मर्जी को पूरे दिल से स्वीकार किया है।
