Arbaaz Khan: शादी की सालगिरह पर अरबाज खान का धमाकेदार डांस, शूरा ने शेयर किया वायरल वीडियो

3 Min Read

Arbaaz Khan

मुंबई,एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और शूरा खान आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके को और भी यादगार बनाते हुए शूरा खान ने सोशल मीडिया पर अरबाज का एक मजेदार और दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म शहजादा के गाने ‘तेरे लिए मैंने पहली वाली छोड़ दी…’ पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। अरबाज का यह बेफिक्र और खुशमिजाज अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

डांस वीडियो ने जीता फैंस का दिल

शूरा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अरबाज खान अलग-अलग गानों पर मस्ती भरे मूड में डांस करते दिख रहे हैं। उनके चेहरे की खुशी और एनर्जी देखकर साफ झलकता है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अरबाज के इस फन साइड की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

शूरा खान का इमोशनल कैप्शन

वीडियो के साथ शूरा खान ने एक भावुक और प्यार भरा नोट भी लिखा। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में अरबाज के साथ कभी भी कोई बोरिंग पल नहीं आया। शूरा ने लिखा कि दो सालों में अनगिनत यादें, ढेर सारी हंसी और जिंदगी की खूबसूरत उलझनें मिली हैं। उन्होंने अरबाज को अपना “लाइफटाइम एंटरटेनर” और “लाइफटाइम लव” बताया।

अरबाज खान का प्यारा जवाब

शूरा की इस पोस्ट पर अरबाज खान ने भी प्यार भरा रिएक्शन दिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब उन्हें पूरा यकीन हो गया है कि शूरा उनसे प्यार करती हैं। इसके साथ ही अरबाज ने अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई भी दी।

सेलेब्स ने भी दी शुभकामनाएं

अरबाज और शूरा की सालगिरह पर कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बधाई दी। गौहर खान, राशा थडानी और रिधिमा पंडित समेत कई सेलेब्स ने वीडियो पर कमेंट कर अरबाज के डांस और कपल की बॉन्डिंग की तारीफ की। कुल मिलाकर, यह वीडियो अरबाज-शूरा की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की एक खूबसूरत झलक पेश करता है।

Share This Article
Exit mobile version