DGP apology Jharkhand: हाईकोर्ट ने झारखंड पुलिस को लगाई फटकार, डीजीपी ने मांगी माफी! जाने क्यों

Anjali Kumari
2 Min Read
Municipal elections: रांची। झारखंड में नगर निगम और नगर निकाय चुनाव नहीं कराए जाने के मुद्दे पर झारखंड हाईकोर्ट ने

DGP apology Jharkhand

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड पुलिस की लापरवाही पर जबरदस्त फटकार लगाई है। हाईकोर्ट में मौजूद डीजीपी तदाशा मिश्रा ने माफी मांगी है। डीजीपी ने कोर्ट से माफी मांगते हुए कहा कि गलती हुई है और समय लेकर जल्द विस्तृत जवाब दायर किया जाएगा।

फर्जी नक्सली सरेंडर मामलाः

बताया जा रहा है कि बहुचर्चित फर्जी नक्सल सरेंडर मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट के आदेश पर डीजीपी तदाशा मिश्रा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुईं। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पूछा कि वर्ष 2021 में आदेश जारी होने के बावजूद अब तक न तो पुलिस और न ही राज्य सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई की।

अदालत ने कहा कि इतने संवेदनशील मामले को हल्के में लिया जा रहा है और निचले अधिकारी से शपथ पत्र दाखिल कराना उचित नहीं है। डीजीपी ने कोर्ट से माफी मांगते हुए कहा कि गलती हुई है और समय लेकर जल्द विस्तृत जवाब दायर किया जाएगा।

अगली सुनवाई 15 दिसंबर कोः

अदालत ने अगली सुनवाई 15 दिसंबर निर्धारित की है और चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साल 2014 का है मामलाः

बताते चलें कि वर्ष 2014 में दिग्दर्शन इंस्टीट्यूट के माध्यम से 514 छात्रों को नक्सली बताकर कथित तौर पर फर्जी तरीके से सरेंडर कराया गया था।

Share This Article