Government schemes:
हजारीबाग। हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड में झारखंड सरकार की बहुउद्देशीय “सरकार आपके द्वार” योजना के तहत पंचायत सचिवालय परिसर में विशेष कैंप आयोजित किया गया। सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदकों में खासा उत्साह देखा गया।
हर किसी ने चुनी अपने काम की योजनाः
कैंप में पहुंच रहे ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन भरते नजर आए, वहीं छात्र-छात्राएं गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का फॉर्म भरने में जुटे रहे। मंईयां सम्मान योजना के प्रति महिलाओं में विशेष उत्सुकता देखी गई और बड़ी संख्या में महिलाओं ने आवेदन जमा किया।
गर्भवती महिलाओं को किया गया जागरूकः
इस बार कैंप में गर्भवती महिलाओं के लिए पोषक तत्व, पोषण व्यवस्था और उचित खानपान को लेकर उन्हें जागरूक भी किया गया। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कैंप में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जहां प्राथमिक जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई।



