Gold and silver price: रांची में सोना-चांदी के भाव में उछाल

1 Min Read

Gold and silver price

रांची। सोना और चांदी लगातार महंगे हो रहे हैं और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसका असर राजधानी रांची में भी देखने को मिल रहा है। रांची ज्वेलरी एसोसिएशन के अनुसार, आज यानी 8 जनवरी को 22 कैरेट सोना 1,29,350 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,35,820 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। चांदी का भाव भी बढ़कर 2,83,000 रुपये प्रति किलो हो गया है।

चांदी में लगातार उछाल

कल चांदी 2,71,000 रुपये प्रति किलो थी, यानी आज 12,000 रुपये की तेजी आई है। 22 कैरेट सोने में 600 रुपये और 24 कैरेट सोने में 630 रुपये का इजाफा हुआ है।

झारखंड के अन्य शहरों के रेट

बोकारो: 22 कैरेट सोना 1,31,600 रुपये, 24 कैरेट 1,38,600 रुपये, चांदी 2,58,000 रुपये प्रति किलो।
जमशेदपुर: 22 कैरेट 1,26,750 रुपये, 24 कैरेट 1,38,370 रुपये, चांदी 2,51,400 रुपये।
देवघर: 22 कैरेट 1,26,775 रुपये, 24 कैरेट 1,38,300 रुपये, चांदी 2,51,400 रुपये।

खरीदारी के टिप्स

सोने के गहने खरीदते समय हॉलमार्क जरूर देखें। यह सोने की सरकारी गारंटी है। भारत में हॉलमार्क BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) देता है।

Share This Article
Exit mobile version