Padaha Raja murder protest: पड़हा राजा की हत्या पर आक्रोश, खूंटी बंद, सड़क पर आगजनी

1 Min Read

Padaha Raja murder protest

खूंटी। पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आज खूंटी बंद है। ग्रामीणों ने लोधामा कर्रा रोड पर रिंग रोड ब्रिज सीठियो में सड़क जाम कर दिया है। सोमा मुंडा खूंटी के ही निवासी थे। ग्रामीणों का कहना है कि सोमा मुंडा की हत्या से आदिवासी समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में रोष और आक्रोश देखने को मिला।

हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हत्यारों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए और इस तरह की घटना दोबारा न हो।

उबल रहा आदिवासी समाज

स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमा मुंडा की मौत से आदिवासी समाज में शोक और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे हादसे से समाज को हुई क्षति की भरपाई करना बेहद मुश्किल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया है और हत्यारों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

Share This Article
Exit mobile version