Liquor scam case: शराब घोटाला मामले में ACB ने छत्तीसगढ़ का कारोबारी नवीन केडिया को गोवा में पकड़ा

1 Min Read

Liquor scam case

रांची। झारखंड शराब घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छत्तीसगढ़ के कारोबारी नवीन केडिया को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामले का प्रमुख आरोपी बताया जा रहा है। उसे गोवा से गिरफ्तार किया गया है। केडिया छत्तीसगढ़ के दुर्ग का रहने वाला है। एसीबी उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची ला रही है। रांची पहुंचने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर पूछताछ की जाएगी।

फरार था केडिया

जानकारी के अनुसार, केडिया जमानत नहीं मिलने के बाद से फरार था। पहले एसीबी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। इसके अलावा उसने अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। एसीबी की नजर अब अन्य आरोपियों पर भी बनी हुई है और जांच लगातार जारी है।

Share This Article
Exit mobile version