Students blocked the road: गिरिडीह में खराब सड़क से परेशान स्कूली छात्रों ने की सड़क जाम

1 Min Read

Students blocked the road:

गिरिडीह। गिरिडीह के पचम्बा बुढ़वा तालाब के पास जर्जर सड़क और लगातार जलजमाव से परेशान स्कूली छात्रों ने गुरुवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि खराब सड़क और गंदगी के कारण उन्हें रोजाना स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारीः

बच्चों के प्रदर्शन से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया और राहगीरों को असुविधा झेलनी पड़ी। हैरानी की बात यह रही कि सूचना मिलने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

एक घंटे के बाद लौट गये छात्रः

करीब एक घंटे तक जाम लगाए रखने के बाद बच्चे खुद ही स्कूल लौट गए। इस दौरान स्थानीय समाजसेवी पवन कंधवे और पूर्व मुखिया ठाकुर दास भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पचम्बा क्षेत्र की सड़कों की हालत लंबे समय से बेहद खराब है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत और जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो क्षेत्रवासियों के साथ-साथ स्कूली छात्रों का आक्रोश और बढ़ सकता है

https://idtvindradhanush.com/occ-club-members-meet-mp-regarding-dilapidated-road/
Share This Article
Exit mobile version