Giridih Naxalite Operation: गिरिडीह में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, जंगल से भारी मात्रा में नक्सली विस्फोटक बरामद

2 Min Read

Giridih Naxalite Operation:

गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले में सुरक्षाबलों को एक बार फिर नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। रविवार सुबह पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पारसनाथ पहाड़ी के पास जिरियोबेरा गांव के घने जंगलों में पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नक्सली दस्तावेज बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार:

मिली जानकारी के अनुसार, तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने 17 बंडल सेफ्टी फ्यूज (170 मीटर), 261 इग्निटर सेट स्लीव्स, 08 एमएम की तीन खाली कारतूस, नक्सली साहित्य, नक्सली झंडा, रबर स्टैम्प, और खराब ऑफिस फाइलें जब्त कीं। सभी बरामद सामग्रियों का इस्तेमाल नक्सली संगठन अपनी गतिविधियों और हमलों में करते थे।अभियान का नेतृत्व CRPF के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद और एएसपी सुरजीत कुमार ने किया। इस संयुक्त दल में 203 कोबरा बटालियन के गौरव शर्मा, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, CRPF 154 बटालियन के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश वर्मा, हवलदार अनिल पासवान और सुरेश बेसरा सहित कई जवान शामिल थे।

सुरक्षा बलों ने बताया:

सुरक्षा बलों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा इस क्षेत्र का उपयोग विस्फोटक सामग्री छिपाने और अभियान की योजना बनाने के लिए किया जाता था। बरामद वस्तुओं को जांच के लिए भेज दिया गया है।
अधिकारियों ने कहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि इलाके से नक्सल गतिविधियों का पूरी तरह सफाया किया जा सके। इस सफलता से सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा है और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

इसे भी पढ़ें

Naxalites surrender: छत्तीसगढ़ में 21 नक्सलियों ने हथियरों के साथ किया सरेंडर, पुलिस ने रेड कारपेट पर किया स्वागत


Share This Article
Exit mobile version