Deoghar Kali temple violence
रांची। झारखंड के देवघर जिले में एक धार्मिक स्थल की मरम्मत को लेकर तनाव हिंसक झड़प में बदल गया। मधुपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ मोहल्ले में स्थित करीब 100 साल पुराने काली मंदिर के जीर्णोद्धार और प्लास्टर कार्य को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते पथराव और मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
बुधवार रात से शुरू हुआ विवाद
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मंदिर में चल रहे मरम्मत कार्य पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। बुधवार रात इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देर रात पथराव में बदल गई। हालांकि उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन गुरुवार सुबह विवाद फिर से भड़क उठा। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव व मारपीट शुरू हो गई।
घायलों का अस्पताल में इलाज
हिंसक झड़प में घायल हुए लोगों में से नौ को मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ घायलों को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
प्रशासन अलर्ट, भारी पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि हालात अभी नियंत्रण में हैं, लेकिन तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात रखा गया है।
जांच के आदेश, दोषियों पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह काली मंदिर स्थानीय कुछ परिवारों की कुलदेवी का स्थान माना जाता है। मंदिर की मरम्मत को लेकर शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे सांप्रदायिक तनाव में बदल गया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
