गैरिसन इंजीनियर 40 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार [Garrison engineer arrested red handed taking bribe of 40 thousand rupees]

2 Min Read

रांची। रांची में सीबीआई ने इंडियन डिफेंस सर्विस के गैरिसन इंजीनियर साहिल रातू सरिया को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वह 40,500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। यह रिश्वत एक ठेकेदार के 27 लाख रुपये के बिल के भुगतान के एवज में दो प्रतिशत कमीशन के रूप में मांगी गई थी।

सीबीआई की रांची इकाई ने की कार्रवाईः

सीबीआई की रांची इकाई ने रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते में स्थित उनके कार्यालय में छापा मारकर गिरफ्तारी की। इसके तुरंत बाद, सीबीआई अधिकारियों की एक टीम नामकुम स्थित उनके आवास पर भी छापेमारी करने पहुंची।

27 लाख रुपये का बिल थाः

ठेकेदार ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने 27 लाख रुपये का बिल भुगतान के लिए प्रस्तुत किया, लेकिन गैरिसन इंजीनियर ने भुगतान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की। शिकायत की जांच और सत्यापन के बाद सीबीआई ने योजना बनाकर इंजीनियर को पकड़ने का निर्णय लिया।

ठेकेदार ने घूस की राशि किस्तों में देने की बात कही, जिसे इंजीनियर ने स्वीकार कर लिया। जैसे ही वह पहली किस्त के रूप में 40,500 रुपये ले रहा था, सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद, सीबीआई टीम ने उनके घर पर भी छापा मारा और तलाशी ली।

इसे भी पढ़ें

20 हजार घूस लेते रंगेहाथ धराये लातेहार में अंचल निरीक्षक

Share This Article
Exit mobile version