धनबाद के SNMCH में फिर लगी आग

2 Min Read

धनबाद,एजेंसियां। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक बार फिर आगजनी की घटना घटी।

पिछले सप्ताह अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में भीषण आग लगी थी। जिसकी जांच अभी पूरी भी नहीं हुई। वहीं शनिवार की देर रात कैथलैब बिल्डिंग के जनरल वार्ड में आग लग गई। आग पंखे में लगी।

आग लगते ही पूरे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। मरीज और परिजन इधर-उधर भागने लगे। घटना से मरीजों के बीच भय का माहौल छा गया।

पंखे में लगी आग को देखते ही मरीज ने अस्पताल के अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचित किया। लेकिन एक बार फिर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का प्रबंधन संकट के समय में विफल साबित हुआ।

जान आफत में फंसा देख मरीज व परिजनों ने अपने स्तर पर आसपास में मौजूद संसाधनों से किसी तरह आग पर काबू पाया और एक बड़ी घटना को घटने से बचाया।

वहीं मरीजों की मानें तो कैथलैब बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित जनरल वार्ड में शॉर्ट सर्किट से एक पंखे में आग लग गई।

जिसके बाद मरीज के परिजनों ने मेन स्विच ऑफ (पावर कट) कर दिया। आग लगने से वार्ड में धुआं फैल गया। जिससे मरीजों में अफ़रा तफरी मच गई थी।

चश्मदीदों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से पंखे में आग लग गई । जिसके बाद देखते ही देखते पंखा जमीन पर गिर पड़ा। जिसकी सूचना आनन फानन में अस्पताल प्रबंधन को दी गई।

इसे भी पढ़ें 

आजमगढ़ में PM बोले- मोदी दूसरी मिट्‌टी का बना है, मैं तेज दौड़ रहा, देश को दौड़ा रहा

Share This Article
Exit mobile version