EVM हैक करने का दावा करने वाले पर FIR [ FIR against the person claiming to hack EVM ]

1 Min Read

आरोपी बोला था- ₹53 करोड़ दो, 63 सीटों की EVM हैक कर देंगे

नई दिल्ली, एजेंसियां। चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) हैक करने का दावा करने वाले सैयद शुजा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

14 नवंबर को सैयद शुजा का एक वीडियो वायरल हुआ था। उसने कहा था, मैं महाराष्ट्र चुनाव में EVM हैक कर सकता हूं। मुझे ₹53 करोड़ दो, मैं 63 सीटों की EVM हैक कर दूंगा।’

चुनाव आयोग ने दावे को झूठा बताया:

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने कहा कि EVM हैक करने के दावे बिल्कुल निराधार, झूठे और अप्रमाणित हैं।

इससे पहले शुजा ने 2019 में ऐसा ही दावा किया था। तब भी चुनाव आयोग ने शुजा के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज करवाई थी।

इसे भी पढ़ें

EVM किसी से कनेक्ट नहीं होती… चुनाव आयोग ने खारिज किया हैकिंग का आरोप [EVM does not connect to anyone… Election Commission rejected the allegation of hacking]

Share This Article
Exit mobile version