नक्सली और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद [Encounter between Naxalites and security forces, huge amount of ammunition recovered]

2 Min Read

चाईबासा। सारंडा जंगल के जराइकेला थाना क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सली और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ हुई। सुबह हुई इस मुठभेड़ में नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा। सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में सर्च अभियान के दौरान गोला बारूद मिले हैं।

मुठभेड़ बुधवार की सुबह करीब 6 बजे हुई। इस इलाके में लंबे समय से नक्सल मुक्त अभियान जारी है।

सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों की तरफ से फायरिंग हुई जिसका जवाब सुरक्षा बल के जवानों ने दिया।

सारंडा के जंगल में झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन के जवान अभियान चला रहे हैं।

भारी पड़े सुरक्षा जवान तो पीछे हटे नक्सली

झारखंड के कई इलाकों में नक्सली चौतरफा घिरे हैं। वे बार- बार अपना ठिकाना बदल रहे हैं। बताया जा रहा है कि नक्सली कमांडर अनल का दस्ता था। सारंडा में सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों को कमजोर करने के लिए अभियान चला रहे हैं।

यह इस सप्ताह में दूसरी बार है जब नक्सलियों का आमना सामना सुरक्षा बल से हुआ है। नक्सली पीछे हटने को मजबूर हुए हैं और अपने लिए सुरक्षित इलाकों की तलाश में है।

नक्सलियों के पीछे बटने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जिसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है।

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

दोनों तरफ से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बारिश के मौसम में नक्सली किसी सुरक्षित ठिकाने की ओर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। घने जंगल में भी वह ऐसे इलाकों की तलाश में हैं जहां वह सुरक्षित रह सकें।

सुरक्षा बलों का जिस नक्सली दस्ता से सामना हुआ, उसे कुख्यात नक्सली कमांडर अनल लीड कर रहा था। नक्सलियों के कई गिरोह इसी तरह टुकड़ी में बट कर अपने लिए पनाह तलाश रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

चाईबासा में 5 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Share This Article
Exit mobile version