डीएसपीएमयू : पीजी अंग्रेजी में एडमिशन के लिए फर्स्ट प्रोविजनल लिस्ट जारी [DSPMU: First provisional list released for admission in PG English]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। डीएसपीएमयू में पीजी अंग्रेजी विषय में एडमिशन के लिए फर्स्ट प्रोविजनल लिस्ट जारी कर दिया गया है। चयनित छात्र सोमवार तक एडमिशन ले सकते हैं।

एचओडी डॉ. विनय भरत ने बताया कि सामान्य का 76% , बीसी-I का 73.50%, बीसी-II का 72.41%, अनुसूचित जनजाति का 70.08%, अनुसूचित जाति का 60.02% और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 65.14% कट ऑफ मॉर्क्स है।

इसे भी पढ़ें

आजसू ने डीएसपीएमयू के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं