लातेहार। डीवीसी की तुबेद कोल माइन से कोयला परिवहन कर रही एक हाईवा पर अपराधियों ने गोली बारी की है। घटना जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के जानी गांव के आगे पुल के पास की पास रविवार की अहले सुबह की है।
फायरिंग होने के कारण अनियंत्रित होकर हाईवा पलट गया। जिससे चालक विकास कुमार (बालूमाथ) घायल हो गया है। उसका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया है। घटनास्थल से 7 से 8 खोखे भी मिले हैं।
इसे भी पढ़ें



