कांग्रेस प्रभारी विधायकों से बोले-जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं

2 Min Read

रांची। झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी के विधायकों और नेताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। मीर दो दिवसीय दौरे पर रांची में हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की।

बैठक में राज्य की राजनीतिक गतिविधियों, आसन्न लोकसभा और राज्यसभा चुनाव और संगठन सशक्तिकरण को लेकर चर्चा हुई।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रदेश प्रभारी और पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पालन किया जाएगा। बैठक में गठबंधन और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मजबूती से प्रचार-प्रसार करने और उनकी जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई।

पार्टी में सभी को एकजुट होकर खड़े रहने और केंद्र में गठबंधन की सरकार बनाने के लिए अपना योगदान देने को कहा गया।

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार को जनता इस बार सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। भाजपा कई तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगी।

पार्टी के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी एवं गठबंधन की प्रत्याशी को मजबूती प्रदान करें। राज्य सरकार की ओर से किए गए कामों को प्रसारित करें और राहुल गांधी के विचारों व पार्टी की नीतियों से भी लोगों को अवगत कराएं।

सांसद गीता कोड़ा के कांग्रेस छोड़ने का भी मामला बैठक में उठा। इस पर प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पिछले कई महीने से ही स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी थी, अब पिक्चर क्लियर हो गया है।

उनके जाने से पार्टी को कोई दिक्कत नहीं होगी। जनता इस पर अपना फैसला सुनाएगी।

इसे भी पढ़ें

राजधानी के ऑटो चालकों के लिए गाइडलाइन जारी

Share This Article
Exit mobile version