CM चंपई इन एक्शन: अब 125 यूनिट बिजली फ्री

2 Min Read

रांची। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन फूल एक्शन में हैं और ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

बुधवार को उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठ की। इसमें बिजली सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत अब बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट की बजाय 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।

साथ ही, सभी वंचित टोलों-मुहल्लों में बिजली पहुंचाई जाएगी। ऊर्जा विभाग को इसका प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश सीएम चंपई ने दिया है।

बताते चलें कि बुधवार को मुख्यमंत्री ने झारखंड मंत्रालय में वित्तीय वर्ष 2023-24 के राजस्व प्राप्ति और व्यय को लेकर विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।

इसमें कई अहम फैसले लिये गये। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को विभागों के विभिन्न योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने जनहित से जुड़ी तमाम योजनाओं को ससमय पूरा करने को कहा। उन्होंने स्वीकृत योजनाओं का कार्य जल्द शुरू करने और लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वित्तीय प्रबंधन को और भी बेहतर बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने बजट की राशि के खर्चें में तेजी लायें, ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर मिले आवेदनों का अपडेट भी लिया। निष्पादित, अस्वीकृत और लंबित आवेदनों के बारे में भी जाना।

उन्होंने कहा कि आवेदन लंबित नहीं रहे, इसे सुनिश्चित करें और जिस आवेदन को अस्वीकृत किया गया है उसकी वजह भी बताई जाये।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 59 लाख 28 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत से ज्यादा का निष्पादन किया जा चुका है

इसे भी पढ़ें

कोलकाता में ED की रेड का क्या है झारखंड कनेक्शन

Share This Article
Exit mobile version