Cough syrup death Koderma
रांची। झारखंड के कोडरमा जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कफ सिरप पीने के बाद डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मृत बच्ची की पहचान रागिनी कुमारी के रूप में हुई है। मामला कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकई भुइयां टोला का है, जहां शनिवार देर रात बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राइवेट मेडिकल स्टोर से खरीदा गया था कफ सिरप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची को सर्दी-खांसी की शिकायत थी, जिसके बाद परिजनों ने इलाके के एक निजी मेडिकल स्टोर से कफ सिरप खरीदकर पिलाया। सिरप पीने के कुछ ही समय बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। घटना की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।
जांच के आदेश, ड्रग इंस्पेक्टर को किया गया तलब
कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि बच्ची की मौत की रिपोर्ट मिल चुकी है और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर (DI) को भी इस मामले में जांच के लिए बुलाया गया है। संबंधित मेडिकल स्टोर और इस्तेमाल किए गए कफ सिरप के सैंपल की जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दवा मानक के अनुरूप थी या नहीं।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में पहले भी कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं। वर्ष 2025 में मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी जहरीले तत्व पाए जाने के कारण कफ सिरप पीने से बच्चों की जान गई थी। उन मामलों में डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) जैसे खतरनाक केमिकल की मौजूदगी सामने आई थी।
लापरवाही पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर दवाओं की गुणवत्ता, मेडिकल स्टोरों की निगरानी और छोटे बच्चों को दी जाने वाली दवाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
