Prakash Parv in Patna: पटना में 25 दिसंबर से प्रकाश पर्व, देशभर से आयेंगे श्रद्धालु, बदलेगा ट्रैफिक

2 Min Read

Prakash Parv in Patna

पटना, एजेंसियां। पटना सिटी में 25 से 27 दिसंबर तक सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 359वीं जयंती पर प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। इसमें देशभर के श्रद्धालु भाग लेंगे। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। साथ ही, ट्रैफिक रूट मैप जारी कर दिया है।

ट्रैफिक और वाहनों पर प्रतिबंध

यातायात प्रशासन के अनुसार, 24 दिसंबर की मध्यरात्रि से 28 दिसंबर की मध्यरात्रि तक भारी वाहन, खासकर भवन निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहन अशोक राजपथ में प्रवेश नहीं करेंगे। ये वाहन न्यू बाईपास से ही परिचालित होंगे। बाजार समिति में आवश्यक माल डिलीवरी करने वाले वाहन केवल रात 2 बजे से सुबह 4 बजे तक परिचालन कर सकेंगे। 25 दिसंबर सुबह 4 बजे से 27 दिसंबर सुबह 6 बजे तक अशोक राजपथ पर गायघाट से पूर्व दरवाजा तक ऑटो और अन्य कमर्शियल वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इन वाहनों को आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग जैसे डंका इमली, नवाब बहादुर रोड, सुदर्शन पथ, तुलसी मंडी और अगम कुआं आरओवी के रास्ते अनुमति दी गई है।

पार्किंग

श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुविधा के लिए बाजार समिति, दीदारगंज, मंगल तालाब चौक थाना और कंगन घाट, चौक थाना के पास पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

मुख्य मार्गों पर बंदिश

25 दिसंबर से 28 दिसंबर सुबह 6 बजे तक पश्चिम दरवाजा से पूर्व दरवाजा तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। 26 दिसंबर को सुबह 4 बजे से मध्यरात्रि तक गायघाट से दीदारगंज तक भी वाहनों का परिचालन रोका जाएगा।

इमरजेंसी रूट

इमरजेंसी में कंगन घाट से दायें जेपी सेतु पथ होते हुए पीएमसीएच और गायघाट से बाएं डंका इमली होते हुए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक पहुंचा जा सकता है।

Share This Article
Exit mobile version