Prashant Tamang passes away: इंडियन आइडल 3 के विजेता प्रशांत तमांग का हुआ निधन

3 Min Read

Prashant Tamang passes away

नई दिल्ली, एजेंसियां। इंडियन आइडल सीजन 3 जीतकर देशभर में पहचान बनाने वाले मशहूर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का रविवार, 11 जनवरी 2026 को अचानक निधन हो गया। उनकी मौत की खबर सामने आते ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई। प्रशांत तमांग के परिवार में उनकी पत्नी मार्था एले और एक बेटी हैं। अचानक हुई इस मौत को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन पर अब उनकी पत्नी ने खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट की है।

पत्नी मार्था ने बताया सच, कहा- प्राकृतिक मौत थी

ANI से बातचीत में प्रशांत की पत्नी मार्था एले भावुक हो गईं। उन्होंने साफ कहा कि प्रशांत की मौत पूरी तरह से प्राकृतिक थी और इसमें किसी तरह का संदेह नहीं है। मार्था ने कहा, “जब उन्होंने हमें छोड़ा, वह सो रहे थे। उस समय मैं उनके ठीक बगल में थी। यह एक नेचुरल डेथ थी।” उन्होंने अफवाहें फैलाने वालों से भी अपील की कि इस मुश्किल वक्त में परिवार की भावनाओं का सम्मान किया जाए।

दुनियाभर से मिल रहा समर्थन, भावुक हुईं मार्था

मार्था ने बताया कि उन्हें देश-विदेश से फोन कॉल, मैसेज और फूल मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, “ऐसे लोग भी संपर्क कर रहे हैं जिन्हें मैं नहीं जानती। लोग अस्पताल आकर उन्हें आखिरी बार देखना चाहते हैं। यह मेरे लिए बेहद भावुक पल है।” उन्होंने फैंस से अपील की कि वे प्रशांत को एक अच्छे इंसान और महान आत्मा के रूप में याद रखें।

पुलिस ने भी दी जानकारी

दिल्ली पुलिस के अनुसार, प्रशांत तमांग को माता चानन देवी अस्पताल में मृत घोषित किया गया था। ADCP साउथ-वेस्ट दिल्ली अभिमन्यु पोसवाल ने बताया कि अस्पताल से मिली MLC के आधार पर जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और किसी तरह की संदिग्ध स्थिति सामने नहीं आई है।

संगीत से अभिनय तक का प्रेरणादायक सफर

दार्जिलिंग के रहने वाले प्रशांत तमांग ने वेस्ट बंगाल पुलिस ऑर्केस्ट्रा से अपने करियर की शुरुआत की थी। 2007 में इंडियन आइडल जीतने के बाद उन्होंने नेपाली और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। ‘पाताल लोक सीजन 2’ समेत कई प्रोजेक्ट्स में उनकी मौजूदगी ने दर्शकों को प्रभावित किया। उनका अचानक जाना संगीत और सिनेमा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Share This Article
Exit mobile version