Chatra police crackdown: चतरा में अवैध शराब की भट्ठियों पर कार्रवाई, अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी नोटिस

2 Min Read

Chatra police crackdown:

चतरा। चतरा में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कड़ा कदम उठाया। एसपी सुमित अग्रवाल के निर्देश पर प्रतापपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि बिहार सीमा से सटे लोध्या गांव में अवैध शराब की भट्ठियां चल रही हैं।सूचना की पुष्टि के बाद एसडीपीओ चतरा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने प्रतापपुर इलाके में कई स्थानों पर छापेमारी कर अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया। मौके पर बड़ी मात्रा में जावा महुआ नष्ट किया गया और लगभग 20 ड्रम जावा महुआ वहीं नष्ट कर दिए गए।पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 70 लीटर अवैध देसी महुआ शराब, चार ड्रम, चार बड़े तशला और 40 किलो गुड़ बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत संचालकों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

एसपी सुमित अग्रवाल ने स्पष्ट किया:

एसपी सुमित अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को तुरंत इस धंधे से दूर होना चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।चतरा पुलिस का लक्ष्य जिले को नशा मुक्त बनाना है और इसके लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। एसपी ने यह भी बताया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे ताकि अवैध शराब कारोबार पूरी तरह समाप्त किया जा सके।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और कहा कि इससे क्षेत्र में नशे की समस्या कम होगी। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अवैध शराब कारोबार और नशे के मामलों में सूचना देने में सहयोग करें।

यह कार्रवाई जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने और अवैध शराब के खतरों से आम लोगों को सुरक्षित रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version