Electricity fine: झारखंड में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान तेज, 1188 के खिलाफ केस, 1.96 करोड़ का जुर्माना

2 Min Read

Electricity fine:

रांची। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। 19 और 20 अगस्त को राज्यव्यापी अभियान चलाकर बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पूरे राज्य में 7600 परिसरों की जांच की गई, जिसमें 1188 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया। इन पर कुल 1.96 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

सबसे अधिक मामले रांची मेः

सबसे अधिक मामले रांची जिले में सामने आए, जहां 131 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और 19.43 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद हजारीबाग में 122 लोगों पर केस दर्ज किया गया, जिन पर 22.95 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। डालटनगंज में 117 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और 11.63 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

94311-35515 पर दे सकते हैं सूचनाः

JBVNL के जीएम (ATP) श्रवण कुमार ने मीडिया को बताया कि बिजली चोरी की सूचना देने के लिए लोग उनके मोबाइल नंबर 94311-35515 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। यह अभियान बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया।

इसे भी पढ़ें

JBVNL: झारखंड विद्युत आयोग के टैरिफ आदेश को लेकर जेबीवीएनएल ने किया विवाद खड़ा


Share This Article
Exit mobile version