A minor raped: 5 साल की बच्ची के साथ नाबालिग ने किया रेप, बच्ची गंभीर

2 Min Read

A minor raped:

खूंटी। खूंटी जिले के जरियगढ़ थाना क्षेत्र से हैवानियत की घटना घटी है। यहां पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। दुष्कर्म का आरोप 15 साल के एक नाबालिग पर लगा है। बच्ची खून से लथपथ हालत में घर पहुंची थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बच्ची की स्थिति गंभीर है।

आंगनबाड़ी में पढ़ने गई थी बच्चीः

बताया जा रहा है कि बच्ची गांव के ही आंगनबाड़ी में पढ़ने गई थी। आंगनबाड़ी में खाना खाने के बाद वह बाहर निकली। वहां मौजूद 15 साल के लड़के ने मिठाई खिलाने के बहाने बच्ची को अपने पास बुलाया और उसे एक मिठाई दी। इसके बाद आरोपी उसे कुछ दूर ले गया और झाड़ी में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह फरार हो गया।

खून से लथपथ बच्ची पहुंची घरः

घटना के बाद खून से लथपथ बच्ची रोती हुई घर पहुंची। घर में मां थी और पिता काम करने गये थे। जब पिता घर पहुंचे तो बच्ची ने पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना दिलदहलाने वाली थी। इस वारदात में आरोपी नाबालिग है।

इसे भी पढ़ें 

Raped in Gumla: गुमला में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म, मां के साथ आम तोड़ने गई थी बच्चीनाबालिग आरोपी को भेजा गया बाल सुधार गृह

Share This Article
Exit mobile version