Bokaro Thermal Power Plant shut down: DVC को रोजाना 5.71 करोड़ का नुकसान, कई राज्यों में बिजली संकट की आशंका

2 Min Read

Bokaro Thermal Power Plant shut down:

बेरमो। झारखंड के बेरमो स्थित बोकारो थर्मल पावर स्टेशन (BTPS) में बिजली उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है। दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) के इस महत्वपूर्ण पावर प्लांट से लगभग 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था, जिसे मंगलवार रात करीब 1:30 बजे बंद करना पड़ा।

ऐश पाउंड भरने से रुक गया उत्पादन:

प्लांट के महाप्रबंधक सुशील कुमार अरजरिया ने बताया कि ऐश पाउंड (Ash Pond) पूरी तरह भर जाने और टूटने के खतरे के कारण संचालन रोकना पड़ा। जुलाई से राख परिवहन (Ash Transporting) कार्य ठप है, जिससे राख का निपटारा नहीं हो पा रहा है और पाउंड ओवरफ्लो की स्थिति में पहुंच गया है।

DVC को भारी आर्थिक नुकसान:

प्लांट बंद रहने से डीवीसी को प्रतिदिन करीब ₹5.71 करोड़ का नुकसान हो रहा है। अधिकारियों के अनुसार, उत्पादन रुकने से झारखंड, दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। अब डीवीसी को बिजली की पूर्ति के लिए बाहरी स्रोतों से महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है।

मजदूरों की हड़ताल बनी वजह:

जानकारी के मुताबिक, 15 जुलाई से मजदूरों ने वेतन बकाया की मांग को लेकर राख निकालने का कार्य बंद कर रखा है। चार महीने से अधिक समय से यह काम ठप है, जिसके कारण ऐश पाउंड भर गया और अंततः उत्पादन रोकना पड़ा।

समाधान की अपील:

डीवीसी प्रबंधन ने सभी पक्षों से सहयोग की अपील की है। महाप्रबंधक अरजरिया ने कहा, “प्लांट तभी चलेगा, जब सभी सहयोग करेंगे। प्लांट का संचालन फिर शुरू होना सभी के हित में है।” इस स्थिति से न केवल डीवीसी के राजस्व पर असर पड़ा है, बल्कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में बिजली संकट गहराने की आशंका भी जताई जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version