पटना, हजारीबाग, एजेंसियां। बीपीएससी टीचर नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक के खुलासे से बिहार से लेकर झारखंड तक हड़कंप मच गया है।
बीपीएससी टीचर नियुक्ति परीक्षा आज से ही बिहार के विभिन्न केंद्रों पर शुरू हुई है। इस बीच पेपर लीक का मामला सामने आ गया है।
बिहार में आज होने वाली टीचर भर्ती परीक्षा में कथित धांधली के खुलासे से पटना से रांची तक अधिकारियों के कान खड़े हो गये हैं।
हजारीबाग के बरही में 200 से ज्यादा संदिग्ध अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया है। इन सबसे पूछताछ की जा रही है।
ये सभी दो बसों में सवार होकर परीक्षा देने बिहार जा रहे थे। इसी दौरान बरही में झारखंड पुलिस ने इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर रोक लिया और पूछताछ की।
फिर पुलिस को संदेह की पुष्टि हुई और इनसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस बीच बिहार पुलिस की एक टीम डीएसपी रैंक के अधिकारी के साथ बरही थाना पहुंच गई है।
बिहार के पुलिस अधिकारियों ने भी पूछताछ शुरू कर दी है। बताते चलें कि शुक्रवार सुबह यह सूचना मिली थी कि बीपीएससी टीचर भर्ती के अभ्यर्थी बरही स्थित एक बैंक्विट हॉल में ठहरे हैं।
बताया जा रहा है कि इन सभी अभ्यर्थियों को क्वेश्चन पेपर और आंसर रटवाये जा रहे थे। अभ्यर्थियों के पास मोबाइल फोन नहीं था। कोहिनूर रिसॉर्ट में ये सारे अभ्यर्थी ठहरे हुये थे।
इसे भी पढ़ें



